बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद स्तर 50,637.53 के मुकाबले बुधवार की सुबह अच्छी बढ़त के साथ 50,899.58 पर खुला। शुरुआती मिनटों की कमजोरी को छोड़ दें तो कल दिन भर इसमें मजबूती बनी रही। दोपहर बाद बीएसई सेंसेक्स ऊपर की ओर 51,072.61 तक गया और कल के कारोबार के अंत में 379.99 अंकों या 0.75% की तेजी के साथ 51,017.52 पर बंद हुआ।
पिछले बंद स्तर 15,208.45 के मुकाबले बुधवार को निफ्टी (Nifty) 93.00 अंकों या 0.61% की बढ़ोतरी के साथ 15,301.45 पर बंद हुआ। बुधवार को निफ्टी के 31 शेयर हरे निशान में, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मई 2021)
Add comment