बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांकों में तेजी का क्रम जारी रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद स्तर 51,017.52 के मुकाबले गुरुवार की सुबह मजबूती के साथ 51,128.80 पर खुला। हालाँकि शुरुआती मिनटों में ही यह लाल निशान में फिसल गया। इसके बाद दिन में यह कई बार हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद कल के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 97.70 अंकों या 0.19% की मजबूती के साथ 51,115.22 पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान में, जबकि 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए। एसबीआई (SBI) में 2.84% और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 2.16% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर एचडीएफसी (HDFC) में 2.38% की गिरावट देखी गयी।
पिछले बंद स्तर 15,301.45 के मुकाबले गुरुवार को निफ्टी (Nifty) 36.40 अंकों या 0.24% की बढ़ोतरी के साथ 15,337.85 पर बंद हुआ। गुरुवार को निफ्टी के 34 शेयर मजबूती, जबकि 16 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 28 मई 2021)
Add comment