आज बुधवार को दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक लगभग सपाट बंद हुए।
मंगलवार के बंद स्तर 54,554.66 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 54,730.65 पर खुला। लेकिन जल्दी ही बाजार उतार-चढ़ाव की चपेट में आ गया। ऊपरी स्तरों से बिकवाली तेज होने के कारण आज सेंसेक्स नीचे की ओर 54,167.20 तक चला गया। हालाँकि दोपहर बाद निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण आखिरकार आज सेंसेक्स केवल 28.73 अंकों या 0.05% के मामूली नुकसान के साथ 54,525.93 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 13 शेयरों में तेजी, जबकि 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले बंद स्तर 16,280.10 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 2.15 अंकों या 0.01% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 16,282.25 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह नीचे की ओर 16,162.55 तक फिसल गया था। आज निफ्टी के 22 शेयरों में मजबूती, जबकि 28 शेयरों में कमजोरी रही। निफ्टी के शेयरों को देखें तो टाटा स्टील (Tata Steel) में 4.00% और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) में 3.48% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर श्री सीमेंट (Shree Cement) में 2.09% की गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2021)
Add comment