गुरुवार को भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 57,338.21 के मुकाबले गुरुवार को 57,423.65 पर खुला। कुछ मिनटों को छोड़ दें तो दिन भर इसमें मजबूती बनी रही। वक्त बीतने के साथ बाजार की मजबूती बढ़ती गयी और आखिरकार सेंसेक्स 514.33 अंकों या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 57,852.54 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। गुरुवार को सेंसेक्स के 22 शेयरों में तेजी, जबकि केवल आठ शेयरों में कमजोरी रही।
अपने पिछले बंद स्तर 17,076.25 के मुकाबले गुरुवार को एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ऊपर की ओर 17,245.50 तक चला गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। निफ्टी गुरुवार के कारोबार के अंत में 157.90 अंकों या 0.92% की मजबूती के साथ 17,234.15 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह निफ्टी का सर्वकालिक शिखर है। गुरुवार को निफ्टी के 36 शेयरों में बढ़त, जबकि इसके 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2021)
Add comment