शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से हल्के मजबूत संकेत देखने को मिले। हालाकि सुबह 6:30 बजे एसजीएक्स (SGX) निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ खुला। यहीं नहीं एशिया के दूसरे बाजारों में भी खरीदारी देखी गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई।

5 हफ्ते के बाद निफ्टी में साप्ताहिक तौर पर बढ़त देखी गई। पिछले हफ्ते निफ्टी में जहां 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली थी, वहीं इस हफ्ते 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।
एक्शन के लिहाज से यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहा। भारतीय बाजारों में इस हफ्ते काफी उठापटक देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। इस हफ्ते रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलते दिखा,जिसका असर विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली के तौर पर दिखा। महंगाई की चिंता न केवल भारतीय बाजारों पर बल्कि अमेरिकी बाजारों में भी साफ तौर पर देखने को मिला। वहीं कच्चा तेल भी 100 डॉलर के ऊपर बना हुआ है।
सेंसेक्स (Sensex) 1534 अंक या 2.91% चढ़ कर 54,326, निफ्टी 50 (Nifty 50) 457 अंक या 2.89% चढ़ कर 16,266 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 961 अंक या 2.88% चढ़ कर 34,276 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी में 3%, बैंक निफ्टी में 3.7% की तेजी देखी गई। वहीं इस हफ्ते निफ्टी मिडकैप 100 में 2.8% तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3.8% तक का उछाल देखा गया।
इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 11.22%, हिंडाल्को 11%, कोल इंडिया 10.3% और डॉ रेड्डीज 9% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
इसके अलावा इस हफ्ते चढ़ने वाले शेयरों में वेलस्पन कॉर्प जिसे आज अमेरिका से 5000 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी मिला, 38% तक चढ़ा। साथ ही एमआरपीएल (MRPL) भी 37%, एल्गी इक्विपमेंट्स 32% और जेके लक्ष्मी सीमेंट 28% तक चढ़ कर बंद हुए।

वहीं इस हफ्ते अंबर एंटरप्राइजेज में भी 20% की गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते डाग्नोस्टिक शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 15%,डॉ लाल पैथलैब्स 14% और थायरोकेयर में 8.5% तक की गिरावट देखने को मिली।
एक्शन भरे कारोबारी हफ्ते में मेटल इंडेक्स में 8% की तेजी देखी गई। इस हफ्ते नाल्को
11%, हिंद कॉपर 10% वेदांता 7.6% और एनएमडीसी (NMDC) 7.4% तक के उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
इस हफ्ते ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिला। इस हफ्ते ऑटो इंडेक्स में 5% की तेजी देखी गई। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 12%, आयशर मोटर्स 11.5% तक चढ़े। वही इस हफ्ते एफएमसीजी इंडेक्स में 4.5% तक की तेजी दर्ज की गई। बेहतर रिजल्ट के कारण आईटीसी (ITC) 8.4%, ब्रिटानिया 5.2% तो मैरिको में 5.7% तक का उछाल देखा गया।
वहीं इस हफ्ते आईटी इंडेक्स में 3% तक की गिरावट देखी गई। टेक महिंद्रा 6.1%, टीसीएस (TCS) 4%, इंफोसिस 3.3% और एचसीएल टेक में (HCL Tech) में 2.3% तक की गिरावट देखी गई। (शेयर मंथन 20 मई,2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"