शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार उठा-पटक के बीच गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। बाजार की आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। लेकिन यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और बाजार ने पूरी बढ़त गवां दी। आजके कारोबार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,186 का निचला स्तर जबकि 16,414 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,191 का निचला स्तर जबकि 54,931 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,117 का निचला स्तर जबकि 34,820 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 38 अंक या 0.07% गिर कर 54,288, निफ्टी 50 (Nifty 50) 51 अंक या 0.32% गिर कर 16,215 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 29 अंक या 0.08% गिर कर 34,248 पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक गिरकर बंद हुआ।
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में मेटल शेयरों की संख्या ज्यादा रही। इसकी सबसे बड़ी वजह कुछ स्टील उत्पादों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 0 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करना रहा। आज के कारोबार में मेटल शेयरों की चमक फीकी नहीं बल्कि यू कहें कि बिना रंग के होती दिखी। जेएसडब्लू 13.24%, टाटा स्टील 12.16%, ओएनजीसी (ONGC) 4.20% और हिंडाल्को 3.72% के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सेल (SAIL) 10.90%,एनएमडीसी 12.50%, श्याम मेटालिक्स 9.63% इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.85% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। सरकार के फैसले से मेटल शेयरों पर काफी दबाव देखने को मिला। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 18.09%,जिंदल स्टेनलेस (हिसार) 15.65%, वेलस्पन इंडिया 1.63% और हिंदुस्तान कॉपर में 5.26% तक की भारी गिरावट देखी गई।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम (M&M) 4.22%, एलएंडटी (L&T) 2.11%, एशियन पेंट्स 2.07% और एचयूएल (HUL) 2.32% के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में सिक्वेंट साइंटिफिक 14.43%, स्टार हेल्थ 9.24%, वी-मार्ट रिटेल 8.22% और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 5.44% तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा अच्छे नतीजों के बावजूद डिवीज लैब में करीब 9.45% तक की गिरावट देखी गई। गिरने की वजह गाइडेंस को लेकर अनिश्चितता रही है। पेटीएम में भी नतीजों के कारण 7.62% तक चढ़कर बंद हुआ। मारुति सुजुकी में भी आज 4.10% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अशोक लेलैंड 4.18%, टीवीएस मोटर्स 1.66%, हीरो मोटोकॉर्प 1.33% और आयशर मोटर्स में 1.24% तक की तेजी देखी गई। (शेयर मंथन, 23 मई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"