शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 158, सेंसेक्स 603 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिका में तीसरे दिन भी मिला जुला कारोबार दिखा। डाओ जोंस 260 अंक गिर कर बंद हुआ। पिछले हफ्ते डाओ जोंस पर बिकवाली देखने को मिली। नैस्डैक 0.5% की तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। 

 निक्केई में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखी। इवेंट्स के लिहाज से यह हफ्ता काफी अहम है। अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, एमेजन और एप्पल के नतीजे जारी होंगे। अमेरिकी की तीसरी तिमाही के जीडीपी (GDP) के आंकड़े जारी होंगे। यूरोप के बाजार में मिला जुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। हालाकि बाद में निचले स्तर से हल्की खरीदारी दिखी। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। हालाकि बाद में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के कारण हल्की गिरावट दिखी।

सेंसेक्स ने 79,419 का निचला स्तर तो 80,540 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.76% या 603 अंक चढ़ कर 80005 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,135 का निचला स्तर तो वहीं 24,492 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.65% या 158 अंक चढ़ कर 24,339 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,012 का निचला स्तर तो 51,589 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.93 या 472 अंकों की बढ़त के साथ 51,229 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 458 अंकों की मजबूती दिखी। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 530 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 150 अंक फिसला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें 5.39% तक की बढ़त दिखी। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.91%, आयशर मोटर्स 2.81% और दमदार नतीजों से आईसीआईसीआई बैंक 2.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया रहा जिसमें कमजोर नतीजों का असर दिखा और शेयर 4.22% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस डील मामले में ऐक्सिस बैंक को सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला जिसका असर शेयर पर दिखा और 1.49% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बजाज ऑटो 1.91% और कोटक बैंक 1.07% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

नतीजों के असर के तौर पर जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें इंडियन बैंक रहा जिसमें 10.62%, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस 11.99% और भेल (BHEL) 5.95% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सीएमएस इन्फो 13.53% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के शेयरों में बंधन बैंक के अच्छे नतीजों से शेयर में 9.87% की तेजी दिखी। वहीं वोडाफोन आइडिया 7.70% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंटरग्लोब एविएशन कमजोर नतीजों से 8.03% तक लुढ़का। चोला इन्वेस्ट में भी 6.69% तक की कमजोरी दिखी।
वहीं शेयर बाजार में आज पारी की शुरुआत करने वाली वारी एनर्जीज की शानदार लिस्टिंग हुई। वारी एनर्जीज 70% प्रीमियम के साथ 2550 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। आखिर में शेयर 55.62% की बढ़त पर बंद हुआ। 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिलने से एनबीसीसी में 6.14% और अच्छे नतीजों से आर्चियन केमिकल में 9.21% का बड़ा उछाल दिखा। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें पूनावाला फिनकॉर्प 7.61%, हिन्दुस्तान कॉपर 6.70% और अमारा राजा 6.41% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।


(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"