शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट, निफ्टी 126, सेंसेक्स 427 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 150 अंक गिर कर बंद हुआ। आईटी शेयरों के मजबूत नतीजों से नैस्डेक में उछाल दिखा। यूरोप के बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार दिखा। हालाकि ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।  

सेंसेक्स ने 79,421 का निचला स्तर तो 80,450 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक चढ़ कर 79942 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,141 का निचला स्तर तो वहीं 24,484 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.52% या 126 अंक चढ़ कर 24,341 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,279 का निचला स्तर तो 52,355 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.98% या 513 अंकों की गिरावट के साथ 51,807 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 515 अंकों की मजबूती दिखी।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 4.01%, श्रीराम फाइनेंस 2.45% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। एसबीआई लाइफ 2.24% और ट्रेंट 2.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 4.24% तक की बढ़त दिखी। वहीं टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स 3.09%, हीरो मोटोकॉर्प 2.55% और ब्रिटानिया 2.03% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
नतीजों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें कॉनकॉर रहा जिसमें 3.27% की तेजी दिखी, तो कैपरी ग्लोबल 14.20% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं वोल्टास 4.11% और गोदरेज एग्रोवेट 4.42% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। खबरों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें टोरेंट फार्मा रहा जिसमें करीब 2.9% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील के जरिए बिक्री से शेयर पर दबाव दिखा और 2.42% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज की NSE पर 12.5% डिस्काउंट के साथ 308 पर लिस्ट हुआ। वहीं जेनेसिस इंटरनेशनल को ऑर्डर मिलने से शेयर 7.98% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें फाइव स्टार बिजनेस 12.75%, हनीवेल ऑटोमेशन 7.78%, एमसीएक्स 6.37% और डिक्सन टेक 5.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें डाटा पैटर्न्स 12.47%, पूनावाला फिनकॉर्प 10.73%, रेडिंग्टन 9.69% और आईआरएफसी 8.37% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"