शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का मुनाफा 42% घटा

जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का मुनाफा घट कर 150 करोड़ रुपये रहा है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 42% की गिरावट दर्ज हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 14% घट कर 3728 करोड़ रुपये रही थी, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 4330 करोड़ रुपये रही थी।
समान अवधि में कंपनी की बिक्री भी 14% घट कर 3648 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष 4254 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का मुनाफा 23% घट कर 434 करोड़ रुपये रहा था, जो कि बीते वर्ष 566 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इसी दौरान कंपनी की कुल आय भी 3% घट कर 12481 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल यह 12904 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान कंपनी की बिक्री भी पिछले साल के 12904 करोड़ रुपये के मुकाबले 3% घट कर 12481 करोड़ रुपये हो गयी है।   
आज कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। कंपनी के नतीजें की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर बढ़त गँवा कर 21.90 रुपये तक नीचे चला गया। यह 1.10% के नुकसान के साथ 22.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मई 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"