रिको ऑटो इंडस्ट्रीज (Rico Auto Industries) ने अपने चेन्नई में स्थित संयंत्र में कमर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने रिनॉल्ट-निस्सान को हाई प्रेशर डाई कास्टिंग एल्यूमीनियम ऑटो कंपोनेंट्स की आपूर्ति के लिए इस संयंत्र की शुरुआत की है। पहले चरण में इस संयंत्र की क्षमता प्रतिवर्ष 1,50,000 इंजन पार्ट्स के उत्पादन की होगी।
बीएसई में रिको ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 38.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 40.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 1.60 रुपये (4.11%) की बढ़त के साथ 40.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment