रिको ऑटो (Rico Auto) ने राजस्थान के भिवाड़ी में नये उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास किया है।
कंपनी का यह संयंत्र ऑटो अवयव के उत्पादन के लिए तैयार किया जायेगा, जो कि 11.3 एकड़ में फैला है। इस नये संयंत्र में नवीनतम विनिर्माण प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जायेगा। कंपनी को इसमें अगले वित्त वर्ष में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
बीएसई में सोमवार को रिको ऑटो का शेयर 42.00 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 43.20 रुपये पर खुला है और करीब सवा 11 बजे यह 2.30 रुपये या 5.48% की मजबूती के साथ 44.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर 63.90 रुपये और निचला स्तर 27.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment