
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में गृह फाइनेंस के शुद्ध लाभ में 19.53% की वृद्धि हुई है।
दूसरी तिमाही में कंपनी को 61.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में 51.7 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 311.81 करोड़ रुपये से 17.83% बढ़ कर 367.43 करोड़ रुपये हो गयी है। 30 सितंबर तक कंपनी की संचयी संवितरण 21,016.83 करोड़ रुपये रहा है। बीएसई में गृह फाइनेंस के शेयर सोमवार को 2.10 रुपये या 0.59% गिर कर 355.35 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 365 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 351.50 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 13,007.93 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2016)
Add comment