मवाना शुगर्स (Mawana Sugars) ने बीएसई को उत्तर प्रदेश में स्थित अपना तितावी चीनी परिसर बेचने की जानकारी दी है।
कंपनी इस परिसर की ऑपरेटिंग इकाइयों को इंडियन पोटाश को 375 करोड़ रुपये में बेचेगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आयी है।
बीएसई में मवाना शुगर्स का शेयर शुक्रवार के 42.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 46.30 रुपये पर खुला है। करीब 11.30 बजे यह 5.35 रुपये या 12.54% की शानदार बढ़त के साथ 48.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 71.40 रुपये और निचला स्तर 15.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2016)
Add comment