एल्युमीनियम और लौह उपकरणों की आपूर्तिकर्ता रिको ऑटो (Rico Auto) को राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकऱण (एनसीएलटी) की मंजूरी मिल गयी है।
रिको ऑटो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी उत्तराखंड ओटोमोटिव्स के कंपनी के साथ की एकीकरण को एनसीएलटी की चंडीगढ़ बेंच ने हरी झंडी दिखा दी।
दूसरी ओर शुक्रवार को रिको ऑटो का शेयर 1.15 रुपये या 1.13% की कमजोरी के साथ 100.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 110.90 रुपये और निचला स्तर 43.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2017)
Add comment