कमोडिटीज बाजार में तेज गिरावट के बावजूद एमसीएक्स में कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है।
इसका कारण यह है कि माँग काफी मजबूत हैं। ऐसी खबर है कि कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक महत्वपूर्ण करार पर नजर गड़ाये हुये है, जिसके तहत बांग्लादेश को लगभग 10-15 लाख बेल कपास का सीधे निर्यात होगा। इससे सरकार सीधे दूसरे देशों को भीं कपास का निर्यात कर सकेगी। यह देखते हुये, कीमतें 17,900 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 18,250-18,300 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
चना वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में भी तेजी का रुझान है और इसकी बेहतर माँग के कारण 5,450-5,500 रुपये तक तेजी बनी सकती है। लॉकडाउन तक गरीबों को केंद्र से भोजन की मदद के कारण चना की माँग बढ़ गयी है, जिससे इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही है। यदि होटल के साथ-साथ रेस्टोरेंट खोलने से और अक्टूबर-नवंबर में त्यौहारी सीजन के दौरान घरेलू खपत बढ़ती है, तो व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ेंगी। खबरों में, केंद्र ने आवश्यक वस्तुओं की सूची से विभिन्न कृषि वस्तुओं, जिसमें दाल भी शामिल हैं, को हटाने के लिए एक विधेयक पारित किया है। इसके अलावा, प्रोसेसर और मूल्य श्रृंखला के कारोबारियों को स्टॉक सीमा से मुक्त किया गया है। सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से निश्चित रूप से दालों की माँग बढ़ेगी और कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
ग्वारसीड वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,940-4,010 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जबकि ग्वारगम वायदा (अक्टूबर) की कीमतें 6,050-6,200 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है। ग्वारगम पाउडर निर्माताओं की ओर से कम माँग के कारण सेंटीमेंट में गिरावट आयी है। कच्चे तेल ग्रेड ग्वारगम पाउडर के लिए माँग कम है। ग्वारगम पाउडर निर्माता खाद्य ग्रेड ग्वारगम पाउडर का उत्पादन कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2020)
Add comment