शेयर मंथन में खोजें

बढ़ सकते हैं आरएम सीड के दाम, सोया तेल में नरमी के रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 4,350-4,450 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की उम्मीद है।

आपूर्ति को लेकर चिंतायें हैं क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में अभी भी आवक कम है। कुल मिलाकर, भोजन के उपयोग के लिए आपूर्ति कम रहेगी, बाद में मुख्य रूप से पशुआहार के लिए। पिछले महीने के दौरान, सितंबर में मौसम सूखा थी, लेकिन पिछले महीने से मिट्टी में भारी नमी और मॉनसून की देर से वापसी ने सामान्य फसल को बाधित कर रही थी। अक्टूबर की शुरुआत में (महाराष्ट्र में) कुछ बेमौसम बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप पफसल कटाई के बाद कुछ नुकसान हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, शिकागो में सोयाबीन वायदा की कीमतें दो हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है क्योंकि ब्राजील और अर्जेंटीना में बेहतर मौसम के कारण बेहतर फसल उत्पादन की संभावना बढ़ गयी है। ब्राजील के डाटाग्रो और स्टोनएक्स ने मंगलवार को देश में 2020-21 में सोयाबीन की फसल के लिए क्रमशः 134.98 मिलियन टन और 133.9 मिलियन टन उत्पादन का अनुमान लगाया है।
आरएम सीड वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 5,900-6,000 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। क्योंकि इस रबी सीजन में उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है। इस वर्ष किसानों को अधिक बुवाई की ओर आकर्षित करने वाला मुख्य कारक रिकॉर्ड अधिक कीमतें है। कृषि मंत्रालय ने 2020-21 में पिछले वर्ष के लगभग 9.1 मिलियन टन के मुकाबले रिकॉर्ड 12.5 मिलियन टन सरसों उत्पादन का लक्ष्य रखा है। सीपीओ वायदा (दिसम्बर) की कीमतों के 870-880 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की उम्मीद है जबकि सोया तेल वायदा (दिसंबर) की कीमतें 1,050-1,070 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। इंडोनेशिया में बायोडीजल की खपत अनुपान से कम होने के कारण डालियान एक्सचेंजमें कीमतों में नरमी के रुझान पर कल मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतें 1% की गिरावट के साथ बंद हुई। इस वर्ष इंडोनेशिया में बायोडीजल की खपत 9.6 मिलियन किलोलीटर के अपने लक्ष्य से 13% कम होगी। चीन द्वारा खाद्य तेल के आयात पर सीमा शुल्क में वृद्धि के बीच डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल कॉन्टैक्ट की कीमतों में 1.3% की गिरावट हुई, जबकि इसके पॉम ऑयल कॉन्टैक्ट में 1.5% की गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"