रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30300 रुपये के आसपास खरीद कर 30700 और 30925 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30050 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 51000 रुपये के आसपास खरीद कर 52450 और 53400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 50350 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 462 रुपये के आसपास खरीद कर 470 और 474.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 459 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 115.5 रुपये के आसपास खरीद कर 117.25 रुपये और फिर 119 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 114.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110.5 रुपये के आसपास खरीद कर 112.25 और 113.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109.6 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)
Add comment