रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29700 रुपये के आसपास खरीद कर 30100 और 30420 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29510 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48550 रुपये के आसपास खरीद कर 49865 और 50680 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47800 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 462 रुपये के आसपास खरीद कर 469 और 472 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 459 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 114.10 रुपये के आसपास खरीद कर 116 रुपये और फिर 117.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 113 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109 रुपये के आसपास खरीद कर 111.50 और 113 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2013)
Add comment