सर्राफा की कीमतों की तेजी पर रोक लग सकती है और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सोने की कीमतों में 53,480 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 50,800 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 69,580 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 62,300 रुपये तक गिरावट हो सकती है। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और कोविड-19 के बढ़ते मामलों से वैश्विक आर्थिक सुधर को लेकर चिंताओं के कारण सुरक्षित निवेश के लिए माँग में बढ़ोतरी होने से आज सोने की कीमतें मजबूती के साथ 1,900 डॉलर प्रति औसतन के स्तर से ऊपर बरकरार हैं। अमेरिकी सोना वायदा कल 0.5% की नरमी के साथ 1,940 डॉलर पर बंद हुआ।
चांदी की कीमतें 0.6% बढ़कर 25.71 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। डॉलर का सूचकांक अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.2% गिर गया, जिससे अन्य मुद्राओं के धरकों के लिए सोना कम महँगा हो गया। बेंचमार्क 10-वर्षीय ट्रेजरी की यील्ड एक महीने के उच्च स्तर से कम हुआ है जिससे गैर-ब्याज वाले सोने की लागत कम हुई है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन ने कहा है कि व्हाइट हाउस और प्रमुख डेमोक्रेट कोरोना वायरस सहायता पर सौदा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और गतिरोध से लाखों अमेरिका वासियों का राहत में बाधा आ रही है। वस्तुओं और सेवाओं की लागत में बढ़ोतरी के बीच जुलाई में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतें उम्मीद से अधिक बढ़ी है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2020)
Add comment