सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने रहने की संभावना है।
सोने की कीमतों में 50,400 के स्तर पर सहारा के साथ 50,900 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 60,500 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 61,800 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतें गिरावट के साथ कारोबार कर रही है जबकि निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मंगलवार को आने वाले परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। सोने की हाजिर कीमतें 0.2% गिरकर 1,873.87 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 1,875.00 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर सूचकांक अन्य प्रमुख करेंसियों के मुकाबले 0.1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जिससे सोने की माँग कम हुई है। 3 नवंबर के चुनाव से पहले, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप से बढ़त बनाये हुये हैं, लेकिन कुछ राज्यों में तगड़ी चुनौती है, जो व्हाइट हाउस की दौड़ का फैसला कर सकते हैं।
अमेरिकी सीनेट के प्रमुख नेता मिच मैककोनेल ने शुक्रवार को कहा कि 2021 की शुरुआत में किसी नये कोरोना वायरस सहायता पैकेज पर विचार किया जाना चाहिये और मंगलवार को होने वाले चुनाव से पहले संभवतः इस तरह के कानून का दरवाजा बंद कर दिया गया है। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन के अनुसार 27 अक्टूबर को सप्ताह में कोमेक्स में सटोरियों ने सोने में 3,702 कॉन्टैंक्ट बढ़कर 1,31,609-3,702 कर लिया है। दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.1% गिरकर 1,257.67 टन हो गयी। चांदी की कीमतें 0.9% गिरकर 23.41 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 02 नवम्बर 2020)
Add comment