बेस मेटल की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। तांबें की कीमतें 345-356 रु के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। वहीं लेड की कीमतें 111-113 रु के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमिनियम की कीमतें 106-108.50 रु के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 117.50-120.50 रु के दायरे में कारोबार कर सकती है। निकल की कीमतों के 645-670 रु के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। चीन की अर्थव्यवस्था में जारी मंदी का असर बेस मेटल पर भी देखा जा रहा है। इसलिए कारोबारी अगस्त महीने में जारी होने वाले चीन के आँकड़ों पर पैनी नजर रखे हुए है।
बेस मेटल के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटिज (SMC Global Securities) की सलाह है कि बेस मेटल कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है।
(शेयर मंथन,10 सितंबर 2015)