बेस मेटल में मिला-जुला कारोबार हो सकता है। तांबे की कीमतें 440-450 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
लेड की कीमतें 162-165 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 207-2011 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 810-830 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 135-137.05 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। लंदन में तांबे की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है और एक महीने के निचले स्तर के नजदीक कारोबार कर रही हैं। कल लंदन में तांबें की कीमतें 6,780 डॉलर प्रति टन के स्तर पर लुढ़क गयी थी जो 11 अक्टूबर के बाद सबसे निचला स्तर है। निवेशक द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर से होने वाली माँग को समय से अधिक बताये जाने के कारण निकल की कीमतों में रोक लगी रह सकती है। निकल की कीमतों तेजी से बढ़ोतरी के बाद इंडोनेशिया में निकल अयस्क के अधिक उत्पादन के आँकड़ों के कारण भी कीमतों पर दबाव रह सकता है। चीन द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए उत्पादनों में कटौती पर सख्त रुख अपनाये जाने के कारण जिंक की सप्लाई कम हो रही है और कीमतें को मदद मिल रही है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)