बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है। अमेरिकी मैनुफेक्चरिंग पीमएआई के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
तांबे की कीमतें 436-444 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनीयम की कीमतें 130-134 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 158-162 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 202-206 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 710-730 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। शंघाई में मेटल का मिल-जुला कारोबार हुआ। चीन द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई के कारण नवंबर में फैक्ट्री वृद्धि के धीमा होने के कारण तांबे वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। नवंबर में चीन का कैक्सिन प्रति मार्केट मैनुफैक्चरिंग पीएमआई के पिछले पाँच महीने में सबसे कम रहने के कारण तांबे वायदा की कीमतों पर दबाव पड़ा। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)