बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली होने की संभावना है।
तांबें की कीमतें 452 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 442 रुपये तक, जिंक की कीमतें 210 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 206 रुपये तक, लेड की कीमतें 157 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 152 रुपये तक और निकल की कीमतें 902 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 880 तक टूट सकती हैं। कंस्ट्रक्शन के लिए माँग कम होने के कारण अन्य स्टील उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण आज लंदन में जिंक की कीमतें चार महीने के निचले स्तर पर पहुँच गयी हैं। चीन में आयरन ओर वायदा की कीमतों में गिरावट हो सकती हैं। अमेरिकी द्वारा रूस की कंपनी रूसल के एल्युमीनियम के आयात पर रोक लगाये जाने के बाद भी ग्लेनकोर कंपनी ने कुछ एल्युमीनियम आपूर्ति को बरकरार रखा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)