बेस मेटल की कीमतों की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
आज लंदन में तांबें की कीमतों में स्थिरता है, लेकिन चीन और अमेरिका में व्यापार विवाद के कारण अगस्त महीने में फैक्ट्री गतिविधियों में कमी दर्ज की गयी है। इससे पता चलता है कि अमेरिका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक विकास की गति पटरी से उतर सकती है। बेंचमार्क लंदन में तांबें की कीमतें लगभग दो हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रही हैं। तांबें (नवम्बर) की कीमतों को 419 रुपये के नजदीक सहारा और 426 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। कोडेल्को ने अपने वेंटानास कॉपर फॉन्डी में सल्फर डाइऑक्साइड पाये जाने के बाद चार में से तीन फर्नेस को बंद कर दिया है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 174 रुपये के नजदीक सहारा और 178 रुपये के स्तर पर अड़चन, निकल की कीमतों को 900 रुपये के नजदीक सहारा और 920 रुपये के स्तर पर अड़चन तथा लेड की कीमतों को 148 के नजदीक सहारा और 153 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 147 रुपये के नजदीक सहारा और 153 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)