बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 454 रुपये के नजदीक सहारा और 460 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। कोडेल्को 2019 से 2021 तक 60,000 टन तांबा बेचने के लिए चीन की मिनमेटल के साथ बातचीत कर रही है। जिंक की कीमतों को 196 रुपये के नजदीक सहारा और 200 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। चीन के स्मेल्टरों द्वारा उत्पादन में कटौती के कारण भंडार के एक दशक के निचले स्तर पर पहुँचने से शंघाई में जिंक की कीमतें लगभग 4% की बढ़ोतरी के साथ साढ़े तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी।
निकल की कीमतों को 920 रुपये के नजदीक सहारा और 950 रुपये के करीब बाधा, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के आस-पास अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों को 152 के नजदीक सहारा है और 157 के करीब बाधा रह सकती है।
नोस्र्क हाइड्रो द्वारा ब्राजील स्थित विश्व की सबसे बड़ी एलूनोर्टे एलुमिना रिफाइनरी के अगले दो हफ्ते में शुरू करने की घोषणा के बाद एलएमई में एल्युमीनियम की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)