बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रूझान रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 445 रुपये के नजदीक सहारा और 454 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के कारण औद्योगिक धातुओं की माँग में कमी की संभावना से लंदन में आज तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है और कल बढ़त समाप्त हो गयी। इस हफ्ते लंदन में तांबे की कीमतों में कुल 0.8% की गिरावट हुई है।
उधर जिंक की कीमतों को 196 रुपये के नजदीक सहारा और 200 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। एलएमई के रजिस्टर्ड वेयर हाउसों में ऑन-वारंट जिंक का भंडार अगस्त के लगभग 2,40,000 रुपये टन से कम होकर 1,00,000 रुपये टन से कम हो गया है और 10 वर्षो के निचले स्तर पर पहुँच गया है।
लेड की कीमतों को 144 रुपये के करीब सहारा और 148 रुपये के आस-पास अड़चन, निकल की कीमतों को 880 रुपये के नजदीक सहारा और 910 रुपये के नजदीक बाधा तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा और 147 के करीब रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
उधर जिंक की कीमतों को 196 रुपये के नजदीक सहारा और 200 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। एलएमई के रजिस्टर्ड वेयर हाउसों में ऑन-वारंट जिंक का भंडार अगस्त के लगभग 2,40,000 रुपये टन से कम होकर 1,00,000 रुपये टन से कम हो गया है और 10 वर्षो के निचले स्तर पर पहुँच गया है।
लेड की कीमतों को 144 रुपये के करीब सहारा और 148 रुपये के आस-पास अड़चन, निकल की कीमतों को 880 रुपये के नजदीक सहारा और 910 रुपये के नजदीक बाधा तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा और 147 के करीब रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)