
डिजिटल युग में आजकल सोशल मीडिया मंच के जरिये धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिये लोगों को ठगते हैं और शिकार हुये लोग कुछ नहीं कर पाते हैं। स्कैमर्स लोगों के पास फर्जी कॉल और मैसेज करते हैं और लोग उनके झाँसे में आ जाते हैं। ऐसे में जालसाजों के फर्जी मैसेज और कॉल की पहचान जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे स्कैम से बचा जा सके।
लालच देकर स्कैम करना
यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके व्हाट्सऐप पर किसी तरह का लिंक शेयर करता है और आपको लालच देता है कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपको मोटा फायदा होने वाला है, तो आप समझ जाइये कि यह स्कैम है। स्कैमर्स इस तरह की तरकीब अपनाकर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसे में इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, वरना आपकी गोपनीय जानकारी स्कैमर्स तक पहुँच जायेगी, जिसका इस्तेमाल वे गलत तरीके से कर सकते हैं।
फर्जी केवायसी के जरिये स्कैम
इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स बैंक डिटेल्स चुरा कर लोगों को ठगते हैं। अधिकतर स्कैमर्स व्हाट्सऐप पर फर्जी केवायसी लिंक भेजते हैं। इसमें स्कैमर्स यूजर्स को बैंक अलर्ट की तरह मैसेज करते हैं और उस मैसेज में फर्जी केवाइसी का लिंक भी होता है। इसमें यूजर्स से उसकी बैंक डिटेल पूछी जाती है और उस पर क्लिक करते ही बैंक डिटेल स्कैमर्स के पास पहुँच जाती है। ऐसे में इन फर्जी लिंक वाले मैसेज से सावधान रहें।
कूरियर डिलीवरी के जरिये स्कैम
इस तरह के स्कैम के जरिये स्कैमर्स यूजर्स को व्हाट्सऐप पर मैसेज करते हैं कि आपने जो पार्सल आर्डर किया है वह हम डिलीवर नहीं कर सकते। अब आपसे दोबारा आपकी निजी जानकारी माँगी जाती है। लेकिन यहाँ आपको सावधान रहना होगा, निजी जानकारी साझा करते ही आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं।
कैसे करें स्कैम मैसेज या कॉल की पहचान
- अगर आपके व्हाट्सऐप पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा लिंक शेयर किया जाये, तो समझ जाइये कि यह स्कैम है।
- कोई अनजान यूजर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल माँगे तो आप सचेत हो जाइये क्योंकि यह स्कैम हो सकता है।
- यदि आपको कोई अनजान व्यक्ति मैसेज कर रहा है या पैसों का लालच दे रहा है तो आप सावधान हो जायें, क्योंकि यह स्कैमर्स की चाल हो सकती है।
- किसी भी अनजान नंबर से मैसेज या कॉल को ब्लॉक करें। किसी भी स्थिति में अनजान शख्स को अपनी निजी जानकारी न दें।
(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)