
अपने निवेश से बढ़िया रिटर्न की चाह किसे नहीं होती, मगर शेयर बाजार के मौजूदा हालात से लोग थोड़ा संशय में हैं, इसलिये निवेश के सुरक्षित और गारंटीड विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) से एक बार निवेश करके आप हर महीने अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई योजनायें चलायी जाती हैं, जिनमें सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। एमआईएस ऐसी ही एक स्कीम है जिसमें आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर निवेश करते हैं तो अच्छी कमायी हो सकती है। एमआईएस में आप एक खाते में 1,000 रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं साझा खाते के लिए 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7.4% के सालाना दर से ब्याज मिलता है। खास बात यह है कि हर महीने ब्याज के पैसे आपके खाते में आ जाते हैं। ऐसे में नवविवाहित युगल इस योजना में निवेश करके अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
कितना मिलेगा रिटर्न
पति-पत्नी के साझा खाते में 15 लाख रुपये निवेश करने पर 5 साल तक 9,250 रुपये का मासिक निश्चित ब्याज मिलता है। वहीं 5 साल की अवधि के पूरी होने के बाद जमा की गयी मूल राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है। इसी तरह, इस स्कीम में 14 लाख रुपये का निवेश करने पर 5 साल तक हर महीने 8633 रुपये का ब्याज मिलेगा। 5 साल पूरे होने के बाद आपके जमा कराये हुए पूरे 14 लाख रुपये भी आपके खाते में आ जाते हैं। इस स्कीम का लॉक-इन पीरियड 5 साल है। मगर, कुछ शर्तों के तहत आप इस अवधि के समाप्त होने से पहले भी आप चाहें तो अपना खाता बंद करा सकते हैं और अपना पैसा निकाल सकते हैं।
पैसा रहेगा सुरक्षित
इस सरकारी स्कीम को केंद्र सरकार की देखरेख में पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा हर महीने एक निश्चित ब्याज भी आपके खाते में आता रहता है। अगर आप शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान हैं तो इस स्कीम में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)