बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं जबकि चीन का बाजार 1-8 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय अवकाश के कारण बंद रहेगा।
तांबे की कीमतें 505 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 515 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबरों से बाजार में बेहतर सेंटीमेंट के बावजूद माँग के कमजोर होने के संकेतों के कारण कल लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। शीर्ष उपभोक्ता चीन में कमजोर माँग और तांबे के भंडार में बढ़ोतरी के संकेत से कीमतों पर दबाव पड़ रहा हैं। पिछले हफ्ते एलएमई के गोदामों में दोगुने से अधिक स्टॉक लगभग 1,60,000 टन के बाद एलएमई में तीन महीने के कॉन्टैंक्ट की तुलना में नकद तांबे की कीमतें कम हो गयी है। चिली में कैंडेलारिया तांबा खदान में श्रमिक संघ ने कनाडा के लुंडिन माइनिंग के एक अनुबंध प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे हड़ताल की संभावना बढ़ गयी है।
जिंक की कीमतें 184 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 188 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 142 के स्तर पर सहारा के साथ 146 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतों को 1,048 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,080 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। रॉयटर्स के अनुसार इंडोनेशिया संभावित निवेश को लेकर टेस्ला के साथ शुरुआती चर्चा कर रहा है। इंडोनेशिया बैटरी रसायन निकालने और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए निकल के लिए एक पूर्ण आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने का इच्छुक है।
एल्युमीनियम (अक्टूबर) की कीमतें 143 रुपये के पास सहारा के साथ 147 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार विश्व स्तर पर प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन अगस्त में 5.49 मिलियन टन पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2020)