शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया

  • भारत के नं. 1 कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) ने आज धनतेरस के शुभ अवसर पर देश के पहले कमोडिटी ऑप्शंस की शुरुआत की।

  • rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (18 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life), श्रीराम ट्रासपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

  • रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (23 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft Ltd) और मल्‍टी कमॉडिटी एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India Ltd) के स्‍टॉक में लॉन्‍ग पोजीशन लेने, जबकि जुबिलेंट फूडवर्क्‍स (Jubilant Foodworks Ltd) का स्‍टॉक बेचने की सलाह दी है।

  • rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (14 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Housing Urban Development Corporation), मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India), बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation), सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) और ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Dredging Corporation of India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

  • rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (14 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए नेशनल एलुमिनियम कंपनी (National Aluminium Co), यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement), कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences) और मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India) के तिमाही लाभ में पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही की तुलना में 45% की गिरावट हुई है।

  • rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (08 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC), आईनॉक्स लीजर (INOX Leisure), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (Aditya Birla Fashion & Retail) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

  • rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (23 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए द बॉम्बे डाइंग कंपनी (The Bombay Dyeing Co. Ltd), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India Ltd), आईसीआईसीआई सेक्योरिटीज (ICICI Securities Ltd) और बर्जर पेंट्स लिमिटेड (Berger Paints India Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"