ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज गुरुवार (20 मार्च) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of india), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (Gujarat Industries Power Company) और भारत डानेमिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी और भारत डानेमिक्स के शेयर में बुधवार (19 मार्च) के भाव पर 14-14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है।