
शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों की फिक्स्ड डिपॉजिट में दिलचस्पी बढ़ी है। एफडी की कई स्कीम हैं जो बेहतर रिटर्न दे रही हैं और इनमें जोखिम भी न के बराबर है। देश के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए दो खास एफडी स्कीम चला रहा है, जिनमें 31 मार्च निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिल सकता है।
1. अमृत वृष्टि
एसबीआई की पहली एफडी स्कीम है अमृत वृष्टि, जिसकी अवधि 444 दिन की है। इसमें अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें निर्धारित की गयी हैं। इस एफडी में सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज निर्धारित किया गया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेशक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं।
अगर आप इस स्कीम में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो 444 दिन बाद यह रकम बढ़कर 109266 रुपये हो जायेगी। यानी इस स्कीम के तहत 9266 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को रिटर्न के तौर पर 109936 रुपये मिलेंगे।
2. अमृत कलश
इसी तरह एसबीआई की दूसरी एफडी स्कीम अमृत कलश है। इसमें 400 दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में भी ब्याज दरें अलग-अलग हैं। इस स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.10% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है। इसमें भी निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है।
अगर आप इस स्कीम में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो 400 दिन बाद आपको 107781 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे। इस तरह आपको 7781 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को रिटर्न के तौर पर 108329 रुपये मिलेंगे।
(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)