ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (26 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), इन्फोसिस (Infosys Ltd), टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company Ltd) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। तेजस नेटवर्क्स के स्टॉक में गुरुवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।