आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने नवंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी नवंबर फ्यूचर को 10330-10340 के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10390.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,310.00 बताया गया है।
अशोक लेलैंड नवंबर फ्यूचर को 114.50-115.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 116.30/117.90 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 113.50 रुपये बताया गया है।
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज नवंबर फ्यूचर को 660.00-661.00 रुपये के बीच खरीदने और 667.30/673.40 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 654.50 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह नवंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)