कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सत्र के आखरी हिस्से में बाजार में अच्छी तेजी देखी गयी। शनिवार से जीएसटी लागू होने से पहले कंज्यूमर गुड्स प्रमुख आईटीसी के शेयर में जोरदार बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स ने गुरुवार के 30,857.52 के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 30,824.97 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 64.09 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 30,921.61 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,965.45 और निचला स्तर 30,680.66 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) लाल निशान में खुला और सत्र के अंत में 16.80 अंक या 0.18% की बढ़ोतरी के साथ 9,520.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,535.80 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 9,448.75 तक फिसला। आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.07% की बढ़त के साथ 11.7325 पर बंद हुआ। बीएसई में 1,358 शेयर मजबूती और 1,209 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी कारोबार सकारात्मक रहा। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉल कैप 0.66% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.73% और निफ्टी स्मॉल 100 0.17% की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 4.00%, सन फार्मा में 2.97%, टाटा स्टील में 1.80%, सिप्ला में 1.76%, डॉ रेड्डीज में 1.59% और पावर ग्रिड में 1.40% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 1.25%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.23%, एचडीएफसी में 0.96%, रिलायंस में 0.91%, भारती एयरटेल में 0.90% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.86% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 24 शेयर तेजी और 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)