Expert Sandeep Jain: बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन कम था, लेकिन निफ्टी पर लार्जकैप में एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन अच्छा था। ऐसा देखा गया है कि जब एचडीएफसी बैंक नहीं चलता है, तब दूसरे स्टॉक चलते हैं। वहीं, जब एचडीएफसी बैंक चलता है, तो दूसरे स्टॉक नहीं चलते हैं।