बीते सप्ताह में वैसे तो एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार थोड़ा सकारात्मक ही रहा, मगर शुक्रवार की गिरावट के चलते बढ़त बहुत छोटी हो गयी।
हफ्ते भर में सेंसेक्स मात्र 183 अंक या 0.3% की बढ़त के साथ 59,646 पर पहुँचा। निफ्टी 50 भी 60 अंक या 0.3% की हल्की बढ़त दर्ज कर 17,758 पर बंद हुआ। तो क्या बाजार में मुनाफावसूली की शुरुआत हो चुकी है? कैसी रहेगी नये सप्ताह में बाजार की चाल? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket #equity_bazaar #share_bazaar
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2022)
Add comment