Expert Harshad Chetanwala: इन शीर्ष 5 फंड में से चार पिछले साल भी हमारे शीर्ष फंड में शामिल थे। इनमें क्वांट फ्लेक्सी कैप, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि इनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और इसी निरंतरता की वजह से शीर्ष फंड में बने हुए हैं।