Expert Siddharth Khemka: कंपनियों की आय में धीमापन कमोडिटी के मूल्य की वजह से देखने को मिल रहा है। इसके अलावा बीएफएसआई क्षेत्र में परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधार के अनुकूल हालात अब खत्म होते नजर आ रहे हैं। मगर, हमें लगता है कि इन चुनौतियों के बावजूद अभी चल रहा त्योहारी मौसम और उम्मीद से बेहतर मानसून की वजह से उपभोग माँग में और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी देखने को मिलेगी।