
अंततः अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत समेत विश्व के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की नीति अपनाते हुए सीमा शुल्कों को बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। पर इस निर्णय के बाद जहाँ भारतीय बाजार में ज्यादा खलबली नहीं मची, वहीं स्वयं अमेरिकी बाजार घबराये हुए दिख रहे हैं।
ट्रंप के टैरिफ अमेरिका, विश्व और भारत की अर्थव्यवस्था पर कैसा असर डालेंगे, इस बारे में देखें जाने-माने बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)