कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क इंडेक्स में बुधवार (29 नवंबर) को भी सकारात्मक गति जारी रही और निफ्टी में 207 अंकों तो सेंसेक्स में 727 अंकों की धुआंधार बढ़त आयी। सभी प्रभुख सूचकांक जहाँ कल हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, वहीं ऑटो, बैंकिंग और वित्तीय स्टॉक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।