कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (05 जून) को बेंचमार्क सूचकांक में मजबूत रैली देखने को मिली। इसके साथ निफ्टी 736 अंक और सेंसेक्स 2304 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए। सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में भी सकारात्मक दायरे में कारोबार हुआ, जिसमें धातु और निजी बैंक क्षेत्र अग्रणी रहे और इनमें 5% की बढ़त आयी।