रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (05 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में फेडरल बैंक (Federal Bank), गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Godrej Consumer Products) और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।