कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले हफ्ते (02 से 06 सितंबर) बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिलाा। निफ्टी 1.52% टूट कर, जबकि सेंसेक्स 1182 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।