जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली : टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के 100 शेयर 1054 रुपये पर लिये हैं। इसमें दो-तीन महीने का नजरिया क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : टेक महिंद्रा का स्ट्रक्चर भी आईटी इंडेक्स की तरह दिख रहा है। इसमें खरीदारी का माहौल तो बन गया है और आपने खरीदा भी सही स्तर पर है। अब ध्यान यह रखना है कि अगर कंपनी के नतीजे अच्छे आ जाते हैं, तब तो इसका स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन इसके विपरीत हालात होने पर नकारात्मक असर आना तय है। आप इसमें 980 से 970 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। इसमें सारी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं, और इसकी चाल पूरी तरह से मंदी वाली भी नहीं है। बस थोड़ा धैर्य रखें।
#techmahindrasharenewstoday #techmahindrasharenews #techmahindrasharelatestnews #techmahindrashareanalysis #techmahindrashareprice #techmahindrashare #techmahindrasharetarget #techmahindrasharedividend #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2023)