Expert Harshad Chetanwala: इन शीर्ष 5 फंड में से चार पिछले साल भी हमारे शीर्ष फंड में शामिल थे। इनमें क्वांट फ्लेक्सी कैप, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि इनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और इसी निरंतरता की वजह से शीर्ष फंड में बने हुए हैं।
इस बार टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड श्रेणी में जेएम फाइनेंशियल फ्लेक्सी कैप फंड तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस फंड का पिछले दो साल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस फंड का तकरीबन 55% निवेश लार्ज कैप में है और लगभग 17% के आसपास मिडकैप में निवेश है।
(शेयर मंथन, 02 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)