Expert Harshad Chetanwala: बैलेंस एडवांटेज फंड और अग्रेसिव हाइब्रिड फंड में सबसे बड़ा अंतर ये होता है, कि बैलेंस एडवांटेज में इक्विटी में आवंटन को कम कर सकते हैं। इन सभी फंड का इक्विटी में आवंटन 40 से 60% के आसपास है। हालाँकि इडलवाइज बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का इक्विटी आवंटन 70% के आसपास है।
इस फंड में हमने हमेशा से देखा है कि इनका इक्विटी अवंटन ज्यादा रहता है, जो कि इनकी रणनीति भी रही है। इस बार भी हमारे शीर्ष 5 में शामिल चार फंड पिछली बार के शीर्ष फंड में शामिल रहे थे। इस बार फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड ऑफ फंड ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनायी है।
(शेयर मंथन, 02 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)