Expert Harshad Chetanwala: इस बार शीर्ष 5 में जो फंड शामिल हुए हैं उनमें तीन ऐसे फंड हैं जो पिछली बार भी इस सूची में शामिल थे। ये म्यूचुअल फंड की अग्रेसिव हाइब्रिड श्रेणी है, जिसमें बड़े हिस्से का निवेश इक्विटी में होता है और छोटा भाग डेट में निवेश किया जाता है। इस श्रेणी के लगभग सभी निवेशक अपने रिटर्न से खुश एवं संतुष्ट हैं।
क्वांट हाइब्रिड फंड का 12% निवेश एफऐंडओ में किया गया है। अगर हम बात करें बीओआई मिड ऐंड स्मॉलकैप इक्विटी ऐंड डेट फंड की, तो इनका बड़ा आवंटन मिड और स्मॉलकैप फंड में है। ये फंड हाउस की अलग-अलग रणनीति होती है, जिसमें निवेशक अपने हिसाब से निवेश करते हैं।
(शेयर मंथन, 05 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)