Expert Harshad Chetanwala: एक खास श्रेणी है, जिनके लिए ईएलएसएस कर बचाने में काफी मददगार रहा है। हालाँकि नयी कर व्यवस्था में कर बचत का कोई विकल्प ही नहीं है। लेकिन जो लोग पुरानी कर व्यवस्था के तहत रिटर्न फाइल करते हैं, उनके लिए ईएलएसएस काफी अहम रोल अदा करता है।
इसके बावजूद इनका प्रदर्शन म्यूचुअल फंड की अन्य श्रेणियों के मुकाबले कहीं से भी कम नहीं रहा है और ईएलएसएस श्रेणी के फंड ने भी बेहतरीन रिटर्न दिया है। इस फंड का 80% भाग इक्विटी में रहता है और फंड मैनेजर अधिक आक्रामक रणनीति बना पाते हैं।
(शेयर मंथन, 05 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)